Home बॉलीवुड इंतजार खत्म, रिलीज हुआ सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर

इंतजार खत्म, रिलीज हुआ सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर

0
SHARE

सलमान ख़ान की फ़िल्म ट्यूबलाइट का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. सलमान की इस सबसे चर्चित फिल्म का ट्रेलर, गुरुवार रात करीब 9 बजे रिलीज़ किया गया. ट्विटर पर ट्रेलर रिलीज़ करते हुए सलमान खान और डायरेक्टर कबीर खान ने लिखा – ‘खत्म हुआ इंतजार’. ट्रेलर पर गौर करें, तो सलमान इसमें एक मंदबुद्धी शख्स के रोल में दिख रहे हैं. बजरंगी भाईजान फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी उनका किरदार किसी दबंग या बोल्ड इंसान का नहीं है. ट्रेलर के अनुसार, सोहेल खान की भी इस फिल्म में लंबी भूमिका है.

फिलहाल, ‘ट्यूबलाइट’ दो भाइयों के बीच की खूबसूरत कहानी दर्शाती हुई फिल्म दिख रही है. हालांकि, सलमान अपने फैंस के लिए इसमें क्या खास लेकर आए हैं, ये तो आने वाली ईद यानि 23 जून को ही पता चलेगा, जब फिल्म सिनेमाघरों में आएगी. इससे पहले गुरुवार शाम को मुंबई के जुहू इलाके में हुए ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया और फ़ैन्स की भारी भीड़ लग गई है. दरअसल सुल्तान के बाद सलमान की ये फ़िल्म रिलीज़ हो रही है और फैन्स को इस पल का बेसब्री से इतजार है.

ट्रेलर रिलीज के मौके पर सलमान के साथ डायरेक्टर कबीर खान और सोहेल खान भी मौजूद रहेंगे.ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद रहने के लिए सलमान बुधवार को ही अबु धाबी में टाइगर जिंदा है कि शूटिंग खत्म करके वापस आ चुके हैं.फ़िल्म ट्यूबलाइट का एक गाना और टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है. 2.7 मिनट के इस टीजर को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

मंगलवार को निर्देशक कबीर ख़ान ने फ़िल्म की मेकिंग से जुड़ी एक ख़ास वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में सलमान चाईनीज़ बाल अभिनेता मातिन रे तैंगू के साथ शूटिंग करते और मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.ट्यूबलाइट का पहला गाना ‘सजन रेडियो बजइयो जरा..’ रिलीज़ होते ही हिट हो गया था. इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित ‘ट्यूबलाइट’ की कहानी 2015 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘लिटिल बॉय’ की कहानी से प्रेरित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here