Home देश CBSE ने किया ऐलान, रविवार, 28 मई को जारी होगा 12वीं का...

CBSE ने किया ऐलान, रविवार, 28 मई को जारी होगा 12वीं का रिजल्‍ट

0
SHARE

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट रविवार (28 मई) को दोपहर तक जारी करेगा. सीबीएसई ने शुक्रवार देर शाम को इसका ऐलान किया. इस साल 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें 10,98,981 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्‍यादा थी. देश भर में 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था.

इससे पूर्व सीबीएसई 12वीं के नतीजों पर सस्पेंस को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देशभर के विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा था कि फ्रिक की बात नहीं है, किसी भी छात्र के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. रिजल्ट समय पर घोषित होंगे. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश को लेकर विद्यार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

दरअसल, बीते मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएसई को मुश्किल प्रश्नों के लिए ग्रेस मार्क्स देने संबंधी अपनी मॉडरेशन पॉलिसी सत्र 2016-17 के लिए जारी रखने का अंतरिम आदेश दिया था, जिसे बोर्ड पहले खत्म कर चुका था. सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि वह मॉडरेशन पॉलिसी पर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का पालन किया जाएगा.

कैसे जानें अपना रिजल्ट
रिजल्ट घोषित होने पर सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in या results.nic.in पर पहुंचे.
– उसके बाद CBSE 12th Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
सीबीएसई की स्थापना 1962 में हुई थी. बोर्ड देशभर में हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है. जिसमें हर साल 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here