नई दिल्ली/श्रीनगर
कश्मीर का नया पोस्टर ब्वॉय सब्जार अहमद भट त्राल में सेना के एनकाउंटर में मारा गया. सब्जार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने बुरहान वानी की मौत के बाद नया कमांडर नियुक्त किया था. शुक्रवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के त्राल में एक घंटे तक चले आतंकी मुठभेड़ में सब्जार सहित दो आंतकियों को मार गिराया. तीसरे आतंकी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
त्राल में जैसे ही भट के मारे जाने की खबर आई अनंतनाग जिले के पांच अलग-अलग इलाके में सेना पर पत्थरबाजी की खबरें आने लगी. बुरहान वानी और सब्जार भट दोनों ही त्राल से ताल्लुक रखते थे. जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेश एसपी वैद्य ने news 18 से फोन पर बातचीत में बताया, सब्जार भट आतंकी मुठभेड़ के वक्त वहां मौजूद था, लेकिन वह मारा गया या नहीं इसकी पुष्टी सर्च ऑपरेशन खत्म हो जाने के बाद ही की जाएगी.
बता दें कि बुरहान के खात्मे के बाद सबजार को कश्मीर में हिजबुल का नया पोस्टर बॉय माना जाता था। त्राल का स्थानीय निवासी सबजार बुरहान के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई कई तस्वीरों और विडियो में नजर आया था। बुरहान के बेहद करीब रहा सबजार दक्षिण कश्मीर में काफी सक्रिय था।
रामपुर में 6 आतंकी ढेर
उधर सेना को कश्मीर के रामपुर सेक्टर में भी बड़ी सफलता मिली। नियंत्रण रेखा पर शनिवार को घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करते हुए सेना ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जवानों ने रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तड़के संदिग्ध गतिविधियां देखीं। उन्होंने बताया कि सेना और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें छह आतंकवादी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों के पास से चार AK राइफलें और एक पिस्टल बरमद की गई हैं।