Home राज्य मप्र CM ने दी चेतावनी: भोपाल शांति का टापू, किसी ने फिजा बिगाड़ी,...

CM ने दी चेतावनी: भोपाल शांति का टापू, किसी ने फिजा बिगाड़ी, तो कुचल देंगे

0
SHARE

भोपाल

मंगलवार रात हमीदिया अस्पताल कैंपस में धर्मस्थल को लेकर हुआ विवाद शांत हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपील की है कि, भोपालवासी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। दोनों पक्षों की समझदारी से मामले को सुलझा लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। यह शहर शांति का टापू है, अगर किसी ने इसकी फिजा बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसे कुचल दिया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुराने भोपाल क्षेत्र स्थित हमीदिया अस्पताल परिसर में भवन निर्माण के दौरान खुदाई में धार्मिक स्थल के अवशेष मिले थे। इस पर एक समुदाय ने अपना दावा किया लेकिन मंगलवार देर रात एक समुदाय विशेष के लोग पीरगेट इलाके में जमा हुए और पथराव करने लगे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते दो दिनों से तनाव के हालात बन रहे थे, लेकिन मंगलवार रात इस तनाव ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया। दुकानों और सड़क किनारे खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। पथराव में उपद्रवियों के साथ जवान भी घायल हुए। पुलिस के मुताबिक, हालात बिगड़ते देख रैपिड एक्शन फोर्स बुलाई गई थी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग की।

भोपाल क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक रमन सिंह सिकरवार ने बताया, “अब हालात सामान्य है। पुलिसबल की तैनाती की गई है। 12 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस की कार्रवाई में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।”

मंगलवार को हुआ था ये…
गौरतलब है कि मंगलवार रात हमीदिया अस्पताल कैंपस में धर्मस्थल से जुड़ा विवाद उग्र हो गया था। पीरगेट चौराहे पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए एक पक्ष के लोगों ने पथराव किया था। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी लाठी-डंडे लेकर सड़क पर आ गए थे। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल-100 सहित अन्य गाड़ियों में लोगों ने तोड़फोड़ की। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर और आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे। देर रात तक कलेक्टर, डीआईजी पीरगेट पर डटे रहे। रात 12 बजे रैपिड एक्शन फोर्स के पहुंचने के बाद हालात काबू में किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here