Home राज्य मप्र संवेदनशील इलाकों में बाहरी जिले से आए पुलिसकर्मियों का पहरा

संवेदनशील इलाकों में बाहरी जिले से आए पुलिसकर्मियों का पहरा

0
SHARE

भोपाल

तीन दिनों से हमीदिया अस्पताल परिसर में धर्मिक स्थल को लेकर मचे बवाल को शांत करने पुलिस ने उपद्रवियों को घेरने नया एक्शन प्लान बनाया था। पुलिस ने कुछ स्थानों का चयन कर उनमें बाहरी जिले से आए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।इस रणनीति के बाद उपद्रवियों एक स्थान पर जमा नहीं हो पा रहे हैं। पुलिस हिंसा फैलाने वाले आरोपियों को भ्री गिरफ्तार कर पा रही थी।

जानकारी के अनुसार हमीदिया अस्पताल में खुदाई में मिले एक शिलालेख के बाद पीरगेट पर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई थी। इसके बाद पीरगेट, इमामबाड़ा, रॉयल मार्केट, इमामीगेट, पुराना पोस्ट आफिस , जुमेराती , केयरवेल अस्पताल के पास आगजनी की घटनाएं हुई थी।

इन घटनाओं के बाद पुलिस ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था, लेकिन काफी तलाश करने के बाद हंगामा करने वाले आरोपियों को पुलिस को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। इसको लेकर पुलिस के आला अफसरों ने मंगलवार रात में चुनिंदा स्थानों पर बाहरी जिलों से पुलिस फोर्स को बुलाकर तैनात किया गया। तब जाकर स्थिति काबू में आई थी।

थानास्तर की पुलिस को पहचानते थे:-
पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पा रहे थी। थानास्तर के लॉकल थाने के पुलिस कर्मियों को पहचानकर उपद्रवी पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहे थे। वह पुलिस को देखकर उन पर पथराव कर रहे थे। यह देखकर पुलिस ने सीहोर और विदिशा से आए पुलिस फोर्स को बड़ वाले महादेव के पास पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।

इसके साथ इमामबाड़ा इलाके में जहां सबसे ज्यादा उपद्रवी छोटे- छोटे समूह बनाकर हंगामा कर रहे थे। इन बाहरी जिलों से आए पुलिस ने बल प्रयोग कर उनको खदेड़ा जब जाकर मामला शांत हो पाया। अभी पुलिस ने 100 के करीब उपद्रवियों की पहचान कर ली हैं। इनमें से ज्यादातर की गिरफ्तारी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here