Home देश पाकिस्तानी बच्चे के लिए पिघला सुषमा का दिल, इलाज के लिए मिलेगा...

पाकिस्तानी बच्चे के लिए पिघला सुषमा का दिल, इलाज के लिए मिलेगा वीजा

0
SHARE

नई दिल्ली

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का प्रदर्शन किया है. सुषमा का दिल इस बार एक पाकिस्तानी बच्चे के लिए पिघला है, जिसे भारत में इलाज के लिए आना है. बुधवार को एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने सुषमा से मेडिकल वीजा का भरोसा दिया है. लाहौर के रहने वाले व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा था कि दोनों देशों के रिश्तों की सजा मेरा बेटा क्यों भुगते, जवाब दीजिये सरताज अजीज और सुषमा स्वराज मैडम.

इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने शख्स को ट्रीटमेंट के लिए वीजा देने का भरोसा दिया है. सुषमा ने कहा कि आप वहां पर भारतीय दूतावास में संपर्क करें, बच्चे को कोई तकलीफ नहीं होगी. हम उसे मेडिकल वीजा देंगे.

आपको बता दें कि हाल ही में यह तय किया गया था कि पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के सिफारिशी पत्र पर ही किसी पाकिस्तानी नागरिक को भारत आने के लिए मेडिकल वीजा मिलेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने उन सभी खबरों को तो बेबुनियाद बताया था कि भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा देना बंद कर दिया है लेकिन उन्होंने साफ किया कि केवल अजीज के सिफारिशी पत्र पर ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी. गोपाल बागले ने साफ किया था कि मेडिकल की कई शिकायतें लगातार सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया के जरिये मिलती हैं. कई बार मेडिकल वीजा दिया भी जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here