बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का समर्थन किया है। बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान प्रियंका को उनके पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। मुंबई में एक इवेंट के दौरान सनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए एक बहुत ही समझदार व्यक्ति को चुना है। वह बहुत ही समझदार, बुद्धिमान और मुखर हैं। अगर उन्हें इससे (प्रियंका की छोटी ड्रेस) दिक्कत होती तो वह प्रियंका से बोलते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’
उन्होंने कहा कि वह मानती हैं कि पहनावे से लोगों को आंकना गलत है। सनी ने कहा, ‘मुझे पता है कि प्रियंका लोगों के साथ अच्छा बरताव करती हैं, इसलिए प्रियंका को उनके काम से आंकना चाहिए, उनके कपड़ों से नहीं।’ वहीं, इस मामले पर अमिताभ बच्चन सहित कई सिलेब्रिटी टिप्पणी करने से बचते नजर आए। अमिताभ ने इस मामले पर टिप्पणी देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि न तो वह प्रधानमंत्री हैं और न ही प्रियंका चोपड़ा।