ग्वालियर
एक महिला और पुरुष के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंची, लेडी सब इंस्पेक्टर को लड़कियों ने घेरकर हाथापाई कर दी। इसके बाद पुलिस फोर्स पहुंचा तो पथराव भी कर दिया। बाद में थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचा और उपद्रव करने वाली लड़कियों को काबू में किया। अब पुलिस इनके ऊपर मामला भी दर्ज कर रही है।
गेंडे वाली सड़क पर पप्पू वाल्मिकी का शुक्रवार की शाम को अपनी दूर की रिश्तेदार रीना के साथ लड़ाई हो गई। इसकी रिपोर्ट उन्होंने इंदरगंज थाने में दर्ज कराई। इसके बाद एक लेडी सब इंस्पेक्टर शनिवार को जांच करने पहुंची। लेडी सब इंस्पेक्टर गीता भदौरिया सीधे रीना के पास पहुंची। वे रीना से बात ही कर रही थीं, कि कुछ लड़कियों ने उन्हें घेर लिया और झगड़ने लगीं। लेडी अफसर ने उन्हें रोका तो वे हाथापाई पर उतर आईं।
उपद्रव के साथ फेंके पत्थर
यही नहीं कुछ लड़कियों ने पत्थर भी फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद गीता भदौरिया ने तुरंत वरिष्ठ अफसरों को इसकी जानकारी दी।पुलिस अफसर से हाथापाई की खबर सुनकर पुलिस फोर्स भेजा गया, लेकिन वहां के लोगों ने पुलिस पर ही पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। घटना के कवरेज के लिए मीडियाकर्मी पहुंचे तो उन पर भी पत्थर फेंके गए।
अंत में अफसरों ने गेंडे वाली सड़क पर पहले से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंचे और वहां के रास्तों पर ट्रैफिक रोका गया, तब जाकर स्थिति काबू में आई। अब पुलिस उपद्रव और पथराव करने वाली लड़कियों पर कार्रवाई कर रही है। रीना का कहना है कि पप्पू की लड़कियां बदमाश किस्म की हैं और उन्हें परेशान करती रहती हैं। पुलिस में उन्होंने मामला पहुंचाया, लेकिन जांच में सब बात सामने आ गई है। लेडी सब इंस्पेक्टर गीता भदौरिया का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है और लड़कियों ने पथराव भी किया है।