Home विदेश काबुल में जनाजे के दौरान धमाका, 18 लोगों की मौत

काबुल में जनाजे के दौरान धमाका, 18 लोगों की मौत

0
SHARE

नई दिल्ली

अफगानिस्तान में शनिवार को एक शव यात्रा के दौरान बम बलास्ट में 18 लोग मार गए हैं. काबुल के खैर खाना इलाके में इस धमाके की चपेट में आने से 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह घटना सलिम इजेदार के शव यात्रा के दौरान हुआ. अफगानिस्तान के जाने माने नेता मोहम्‍मद आलम इजदयार के बेटे इस घटना का खुद को साक्षी बताया है. उनके अनुसार ‘सलिम इजेदार के शवयात्रा के दौरान बहुत सारे लोग मारे और घायल हुए हैं’.

अफगानी मीडिया के अनुसार पुलिस और विद्रोहियों के बीच इस हिंसक झड़प के दौरान यह बम फटे हैं. एक के बाद एक तीन बम फटने से दहशत फैल गई. खैर खाना के एक कब्रिस्तान में ये सारे धमाके हुए हैं. इससे पहले 31 मई को ही अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के पास शक्तिशाली बम धमाका हुआ था. इस धमाके में 80 लोगों की मौत हो गई थी. हमले में 325 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए थे.

शुक्रवार को ही हुए काबुल के राष्ट्रपति भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान इनकी मौत हो गई थी. सलिम इजेदार उन प्रदर्शनकारीयों में थे, जो कि 31 मई के हमले के बाद देश में सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पहले तो पुलिस ने उन पर पानी के फ़व्वारे का इस्तेमाल किया, फिर आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया. राष्ट्रपति भवन के करीब आते देख, पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दिया, जिसके वे शिकार हो गए थें.

राष्ट्रपति कार्यालय से राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक वक्तव्य जारी कर के इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा की इस समय देश हमले झेल रहा है. ऐसी स्थिती में हमलोगों को मजबूत और एकजुट होना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here