भोपाल
पीपुल्स मेडिकल कॉलेज से मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी की फाइनल ईयर की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर निशातपुरा पुलिस ने एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। निशातपुरा टीआई शिवनारायण मुकाती के अनुसार महू इंदौर की रहने वाली 25 वर्षीय छात्रा पीपुल्स मेडिकल कॉलेज की एमडीएस फाइनल ईयर की छात्रा है। वह कॉलेज के पास ही चित्रकूट कॉलोनी में रहती है।
गुस्र्वार-शुक्रवार की रात वह कमरे में सो रही थी। तभी अरुण यादव नाम का युवक छात्रा की बालकनी के रास्ते उसके कमरे में घुस गया। जहां उसने उसके साथ छेड़खानी की। उसके शोर मचाने के बाद आरोपी फरार हो गया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने निशातपुरा थाने में लिखित शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी के बारे में जानकारी मिली है कि वह एक फैक्ट्री में काम करता है। जहां पर भी वह घटना के बाद से ड्यूटी पर नहीं आया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।