इलाहाबाद
इलाहाबाद जिला प्रशासन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद की जो लुभावनी तस्वीरें दिखाई हैं वह काफी हद तक झूठी हैं. सीएम के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही आनन-फानन में यहां के एसआरएन अस्पताल के वार्डों में टेंट हाउस से किराए पर मंगाकर कूलर लगा दिए गए.
दरअसल, सीएम योगी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर इलाहाबाद पहुंचे हैं. यहां पहले दिन उन्हें संगम जाना था और दूसरे दिन यानि रविवार को औचक निरीक्षण करना था. जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण के लिए जिस अस्पताल को तय किया था वह आये दिन अपनी बदहाली के लिए खासी चर्चाओं में रहता है. ऐसे अस्पताल का सीएम को निरीक्षण कराना भले ही टेढ़ी खीर था. लेकिन जिला प्रशासन ने इसे जिस खूबसूरती से इसे मैनेज किया उसे शायद सीएम भी नहीं भांप सकें.
अपने झूठ को छिपाने के लिए जिला प्रशासन ने तानाशाही पूर्ण तरीका अपनाते हुए एसआरएन अस्पताल में मीडिया की एंट्री को ही बैन कर दिया. लेकिन जिस तरह अपराधी अपराध करने के बाद सबूत छोड़ देता है, ठीक वैसे ही जिला प्रशासन ने भी इस करतूत के कुछ सुराग छोड़ दिए.
किराए पर टेंट हाउस से मंगाए गए कूलरों पर जिला प्रशासन ने किस बेशर्मी के साथ कागज चिपकाया यह वीडियो में साफ देखा जा सकता है. जी हां, सीएम को न मालूम हो सके इसके लिए टेंट हाउस के नाम लिखी जगह को सफेद कागज से ढंककर उस पर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की तख्ती लगा दी गई.
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन ने अपनी इस करतूत से अदम गोंडवी की उन लाइनों को सच कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था ”तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है. मगर ये आंकड़े झूठे हैं और ये दावा किताबी है.”