Home राज्य मप्र किसान आंदोलन: भोपाल-इंदौर हाइवे पर हालात बिगड़े, मंदसौर में एक और मौत

किसान आंदोलन: भोपाल-इंदौर हाइवे पर हालात बिगड़े, मंदसौर में एक और मौत

0
SHARE

भोपाल

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के 9वें दिन एक और किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस पिटाई में वह घायल हुआ था.प्रशासन ने प्रदर्शन शांत नहीं करने पर गिरफ्तारी की चेतावनी थी. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, भोपाल-इंदौर हाइवे पर हालत बिगड़ गए. पुलिस और किसान आमने-सामने आ गए. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. भोपाल के फंदा में प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद नाराज प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़ी एक जीप में आग लगा दी.

मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन का शुक्रवार को चौथा दिन है। आज भोपाल के पास इंदौर हाईवे पर किसानों ने फिर हिंसा की और कई गाड़ियों में आग लगा दी। शुक्रवार को ही शाजापुर के शुजालपुर इलाके में भी उपद्रवियों ने एक वाहन में आग लगा दी। वहीं, मंदसौर में किसानों पर हुई फायरिंग के विरोध में यूथ कांग्रेस ने दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया। इस बीच रायसेन में कुर्की का नोटिस मिलने पर एक किसान ने खुदकुशी कर ली। उसने बैंक से 10 लाख का कर्ज लिया था। .

रतलाम के एक कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस वीडियो धाकड़ लोगों से आग लगाने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में धाकड़ किसानों को मोर्चे पर डटे रहने की बात करते दिख रहे हैं। वे ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि सरकार हमें जेल में भी डाल दे तो पीछे नहीं हटना है। रतलाम के आईटीआई परिसर में धाकड़ लोगों को पुलिस के वाहन जलाने का कहते हुए भी दिख रहे हैं।

एसपी अमित सिंह ने धाकड़ की वीडियो क्लिप होने का दावा किया है। वीडियो के आधार पर धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार सुबह किसानों ने भोपाल-इंदौर हाइवे पर फंदा गांव में लोगों ने सीएम शिवराज सिंह के विरोध में नारे लगाए। इस दौरान आंदोलनकारियों को काबू में करने पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं और आंसू गैस के गोले छोड़े।

वहीं, शाजापुर में गुरुवार को आगजनी और पथराव करने वाले 125 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। इनमें से नामजद 25 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं मंदसौर में हालात सामान्य होने पर कर्फ्यू में शाम 4 बजे तक ढील दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here