Home राज्य मप्र लोन मंजूर कराने के बदले अवैध संबंध बनाने के लिए फोन

लोन मंजूर कराने के बदले अवैध संबंध बनाने के लिए फोन

0
SHARE

श्योपुर

लोन स्वीकृत कराने के एवज में रिश्वत मांगने के कई मामले आपने सुने होंगे, लेकिन श्योपुर के ग्राम उद्योग अधिकारी अशोक मिश्रा ने 26 साल की बीड़ी मजदूर महिला से लोन दिलाने के एवज में अवैध संबंध बनाने की मांग कर डाली। एक या दो बार नहीं, सैकड़ों बार ग्राम उद्योग अधिकारी महिला से ऐसी अश्लील बातें कर चुका है जिन्हें लिखा ही नहीं जा सकता।

उक्त महिला के पास ऐसी 25 से ज्यादा कॉल रिकॉर्डिंग हैं जिनमें, अशोक मिश्रा महिला से कभी उसके घर पर, कभी लॉज में तो कभी ऑफिस में बुलाकर अवैध संबंध बनाने की बातें कर रहा है। महिला का आरोप है कि जब भी उसने लोन पास कराने की बात की तो, अशोक मिश्रा ने बदले में अवैध संबंध बनाने की शर्त रखी।

यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच चुका है। इसके बाद अशोक मिश्रा भी शहर से गायब है। नईदुनिया संवाददाता ने उसे दो दिन शुक्रवार-शनिवार को जिपं स्थित उसके कार्यालय और सोना लॉज जहां वह रहता है, वहां भी तलाशा, लेकिन मिश्रा कहीं नहीं मिला। उसका मोबाइल 97137-84300 भी दो दिन से स्विच्ड ऑफ है।

बार-बार अवैध संबंध बनाने की बातों से परेशान महिला ने 11 दिन पहले कोतवाली थाने मे अशोक मिश्रा की शिकायत कर दी। इतना ही नहीं पुलिस को वह पूरी ऑडियो क्लिप भी सौंप दी जिसमें अशोक मिश्रा अश्लील बातें कर रहा है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पीड़ित महिला के देवर का कहना है कि अशोक मिश्रा अपने परिचितों को भेजकर मेरी भाभी को ऑफर दे रहा है कि, लाख-दो लाख रुपए ले लो और राजीनामा कर लो। पुलिस से अपना आवेदन वापस ले लो। हमने यह शिकायत कोतवाली थाने में कर रखी है। हम इस मामले में कार्रवाई चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here