आरजेडी चीफ लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी इन दिनों अपने दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के लिए बहू ढूंढ रही हैं. राबड़ी देवी ने ये भी बताया कि उन्हें अपने बेटों के लिए कैसी बहू चाहिए. उन्होनें कहा कि उन्हें सिनेमा और मॉल जाने वाली लड़की नहीं चाहिए बहू के रूप में.
लालू प्रसाद यादव के 70वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने घर पर कहा कि उन्हें अपने बेटों के लिए संस्कारी बहू चाहिए. राबड़ी देवी के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. लोगों ने राबड़ी देवी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राबड़ी देवी को मॉल जाने वाली बहू नहीं चाहिए भले ही इनकी बेटियां देश-विदेश के मॉल से शॉपिंग करती हों. वहीं राबड़ी यादव के इस बयान के बाद कुछ यूजर्स ने तेजस्वी यादव की बार में एक लड़की के साथ पुरानी वायरल फोटो को भी पोस्ट किया.