Home विदेश मैच देखने पहुंचे माल्या की इंडियन फैन्स ने की हूटिंग, चोर-चोर के...

मैच देखने पहुंचे माल्या की इंडियन फैन्स ने की हूटिंग, चोर-चोर के नारे लगाए

0
SHARE

लंदन

भारत से फरार कारोबारी विजय माल्या रविवार को यहां इंडिया-साउथ अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे। माल्या को देखकर स्टेडियम के बाहर जमा फैन्स ने हूटिंग शुरू कर दी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक फैन ने कहा- वो देखो चोर जा रहा है। इसके बाद वहां मौजूद कई इंडियन फैन्स ने चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी माल्या एजबेस्टन में इंडिया और पाकिस्तान का मैच देखते हुए नजर आए थे।

माल्या ब्लैक ट्राउजर और स्काईब्लू ब्लेजर पहनकर ओवल स्टेडियम पहुंचे। उन्हें देखते ही फैन्स ने हूटिंग शुरू कर दी। कुछ लोगों ने इस वाकये का वीडियो बनाया तो कई फैन्स माल्या के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। इस दौरान स्टेडियम के गेट पर सिक्युरिटी गार्ड्स ने माल्या की चेकिंग की और फिर वो अंदर चले गए।

माल्या ने कहा था- इंडिया का हर मैच देखूंगा
इससे पहले महाराष्ट्र के एक एनसीपी एमएलए जितेंद्र अव्हाड़ ने भी माल्या की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वो इंडिया-पाकिस्तान का मैच देख रहे थे। अव्हाड़ ने ट्वीट किया था, “अगर कोई माल्या को ढूंढ रहा है तो वो एजबेस्टन में इंडिया-पाक के मैच में देख रहे हैं।” इसके बाद माल्या ने ट्वीट कर कहा था, “भारत-पाक मैच के दौरान मेरी मौजूदगी पर मीडिया सनसनी फैला रहा है। मैं उस हर मैच में जाऊंगा, जिसमें टीम इंडिया खेलेगी।”

विराट के इवेंट में बिना बुलाए पहुंचे थे
विजय माल्या यहां विराट कोहली के एक चैरिटी प्रोग्राम में भी दिखे थे। ये प्रोग्राम ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ काम कर रहे एक संगठन ने ऑर्गनाइज किया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस इवेंट में मौजूद बीसीसीआई के सूत्र ने बताया- “कोहली और टीम के दूसरे मेंबर्स माल्या की मौजूदगी से काफी असहज दिखे। दरअसल, माल्या को विराट के फाउंडेशन ने न्योता नहीं दिया था। इसके बाद भी वे वहां पहुंच गए।” विजय माल्या की मौजूदगी ने टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को पसोपेश में डाल दिया। सभी ने माल्या से दूरी बनाए रखी। वहीं, किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए सभी प्रोग्राम से जल्द ही लौट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here