Home देश पप्पू कहने पर कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष सस्पेंड किया

पप्पू कहने पर कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष सस्पेंड किया

0
SHARE

मेरठ

मेरठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए वट्सऐप पर एक मेसेज डाला और उनका साथ देने की अपील की। लेकिन इसमें मेसेज कई बार राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहकर संबोधित किया। इससे सकते में आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने तुरंत एक्शन लेने को कहा। अनुशासन समिति के चेयरमैन ने विनय प्रधान को पार्टी से सस्पेंड करते हुए जिलाध्यक्ष समेत सभी पदों से हटा दिया। पोस्ट को भी वट्सऐप ग्रुप से हटा दिया गया।

मंगलवार को कांग्रेस के सामने उस समय अजीब हालात पैदा हो गए, जब पार्टी के ही मेरठ जिलाध्यक्ष ने राहुल के लिए बार-बार इस शब्द का इस्तेमाल किया। जिलाध्यक्ष ने राहुल की सादगी की तारीफ की, उनके द्वारा किए गए त्याग का हवाला दिया, उनका सहयोग करने की अपील की। लेकिन उनके वह शब्द इस्तेमाल करने की वजह से उन्हें पार्टी से निकाला गया।

कांग्रेस के कुछ नेताओं का आरोप है कि विनय जल्द ही बीजेपी में जा सकते हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसी पोस्ट डाली। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी विनय के खिलाफ मेरठ साउथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की मदद करने का आरोप लगाते हुए पार्टी आलाकमान से शिकायत की गई थी। प्रयास के बावजूद विनय से संपर्क नहीं हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here