बाहुबली-2 बॉक्स ऑफिस पर एक तूफान की तरह आई. कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म को फैन्स के अलावा बॉलीवुड स्टार्स की भी खूब तारीफ मिली. इतना ही नहीं हाल ही में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तो इस फिल्म जैसे किसी प्रोजेक्ट में काम करने को सपना ही बता डाला.
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान नवाज ने कहा, ‘बाहुबली एक महंगी फिल्म थी और मुझे लगता है कि मैं कभी इस तरह की फिल्म कभी कर पाउंगा’.साथ ही नवाज ने बाहुबली की कास्ट की भी तारीफ की. बता दें कि रिलीज के सात हफ्ते बाद भी फिल्म का क्रेज बरकरार है.
तेलुगु में बनी इस फिल्म को तमिल, हिंदी, मलयालम, जर्मन, फ्रेंच, जापानी और अंग्रेजी भाषा में डब किया गया था. यह फिल्म 1500 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बनी. अब जल्द यह फिल्म चीन में भी रिलीज होने वाली है. हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी तक तय नहीं की गई है.