कानपुर
कन्नौज जिले के ठठिया में शादी करने वाला एक शख्स अजीबोगरीब समस्या में फंस गया है। आरोप है कि सुहागरात के दौरान उसे पता चला कि उसकी पत्नी किन्नर है। उसकी शादी 13 मई को हुई थी। परेशान युवक ने अपनी भाभी को सारी बात बताई। मामला लड़की के घर तक पहुंचा तो ससुर ने छोटी बहन से शादी कराने का वादा किया। एक महीने बाद भी वादा पूरा न होने पर ठठिया थाने में तहरीर दी गई है।
कानपुर देहात जिले में रहने वाले युवक की शादी ठठिया के सुखी कुढ़ना गांव की युवती से तय हुई थी। 13 मई को हिंदू रीति-रिवाजों से दोनों की शादी सुखी कुढ़ना गांव में ही हुई। विदाई के बाद 15 मई को अपने सुहागरात के दौरान युवक को पता चला कि पत्नी किन्नर है। इससे वह सदमे में आ गया और अपनी भाभी को पूरी बात बताई। अगले दिन बात लड़की पक्ष तक पहुंची तो उसके पिता कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ बातचीत के लिए आए।
बातचीत में तय हुआ कि युवक की दूसरी शादी उसकी ही पत्नी की छोटी बहन से कुछ दिनों में करा दी जाएगी। युवक इसका इंतजार करता रहा। एक महीने बाद भी जब शादी नहीं हुई तो दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद युवक ने ठठिया थाने में तहरीर दी। एसओ के अनुसार, फिलहाल दोनों पक्ष आपसी समझौते पर बात कर रहे हैं। बात नहीं बनी तो एफआईआर लिखी जाएगी।