Home स्पोर्ट्स चैम्पियन्स ट्रोफी फाइनल में भारत की हार पर क्या बोले सिलेब्स

चैम्पियन्स ट्रोफी फाइनल में भारत की हार पर क्या बोले सिलेब्स

0
SHARE

चैम्पियन्स ट्रोफी 2017 के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त खानी पड़ी। इस मैच को भारत-पाकिस्तान के लगभग हर नागरिक ने देखा, तो हमारे बॉलिवुड सिलेब्स कैसे न देखते? मैच में हार के बाद क्या बोले बॉलिवुड सिलेब्स,

मैच से पहले पाकिस्तान को बुरी तरह ललकारने वाले सीनियर बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर को हार माननी पड़ी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हां पाकिस्तान, तुमने हमें हरा दिया। अच्छा खेले, हर विभाग में हमसे बेहतर खेले। बहुत शुभकामनाएं, मैं हार मानता हूं। बधाई!’ वरुण धवन उर्फ ‘बद्रीनाथ’, ने ट्वीट किया, ‘खेल में हमेशा एक हारता है तो एक जीतता है। आज पाकिस्तान बेहतर टीम थी और अच्छा खेली। मुझे विश्वास है भारतीय टीम और स्ट्रॉन्ग बनकर उभरेगी।’ सीनियर ऐक्टर अनुपम खेर भी मैच से उम्मीदें लगाए बैठे थे। हारने के बाद उन्होंने यह ट्वीट किया।

रितेश देशमुख ने पाकिस्तानी टीम को बधाई देते हुए लिखा, ‘बहुत अच्छा खेल और टूर्नामेंट में शानदार वापसी। बुरी किस्मत टीम इंडिया… हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। फिर भी दिल है हिंदुस्तानी!’ रणवीर ने हार को काफी सहजता से लिया और लिखा, ‘कुछ जीते, कुछ हारे… अब भी हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम हैं। कड़े मुकाबले वाले टूर्नामेंट में मज़बूती से टिके रहे… हमें आपपर गर्व है!’ सुष्मिता ने विजेता टीम को बधाई देते हुए लिखा, ‘बधाई हो पाकिस्तान! आप फाइनल्स में बेहतरीन खेले। हर विभाग में आपने बेहतरीन खेल दिखाया। आपका रमज़ान बहुत अच्छा गुज़रे!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here