Home बॉलीवुड सलमान के साथ खूब क्लैश और झगड़ा हुआ था: कबीर खान

सलमान के साथ खूब क्लैश और झगड़ा हुआ था: कबीर खान

0
SHARE

काबुल एक्सप्रेस’,न्यू यॉर्क’, ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘फैंटम’ जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक कबीर खान की अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज के लिए तैयार है। कबीर की लगभग सभी फिल्में दो मुल्कों के रिश्तों और पॉलिटिक्स पर आधारित होती हैं। कबीर की मानें, तो वह दो देशों के बीच की इन कहानियों को अच्छी तरह समझ पाते हैं क्योंकि अपने शुरूआती दिनों में उन्होंने इंटरनैशनल पॉलिटिक्स में बहुत काम किया है।

अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन में जुटे कबीर खान ने बातचीत में अपनी फिल्मों के विषय, चुनाव और सलमान खान के साथ अपनी केमिस्ट्री पर कहा, ‘मैंने कभी अपनी फिल्मों को प्लान करके नहीं बनाया, कि मेरी सभी फिल्में दो मुल्कों के रिश्तों और पॉलिटिक्स के बीच में हो। दरअसल मेरी कहानियों के चुनाव में मेरे शुरूआती दिनों का बहुत असर है, जब मैं इंटरनैशनल पॉलिटिक्स के लिए डॉक्युमेंट्री बनाने का काम करता था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here