प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे पर रवाना हो चुके हैं. वह 26 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मिलेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी पहले वर्ल्ड लीडर होंगे जो व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर करेंगे.
अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा का मकसद द्विपक्षीय साझेदारी के लिए एक विज़न को विकसित करना है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मजबूत रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में चर्चा करेंगे.
प्रधानमंत्री अमेरिका के अलावा नीदरलैंड और पुर्तगाल का दौरा भी करेंगे. उनके दौरे से पहले अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने कहा कि पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ट्रंप पहली बार आमने-सामने होंगे,इस लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण दौरा है.