भोपाल
राजधानी भोपाल में आज सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। इसके कारण उमस ने लोगों को परेशान किया। कल यहां बारिश की संभावना है। आज यहां अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून ने कल बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर से प्रदेश में प्रवेश किया है।
इसे प्रदेश के मध्य क्षेत्र में पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लगेगा। भोपाल में सोमवार तक इसके पहुंचने की संभावना है। वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले बुधवार तक इसके उत्तरी मध्यप्रदेश के जिलों को छूने के आसार हैं। उनका कहना है कि हालांकि उस समय भी मानसून ग्वालियर और चंबल संभाग को पूरी तरह भिगो नहीं पाएगा। एक सप्ताह बाद ही पूरे प्रदेश में इसका असर दिखेगा।
यहां हुई बारिश…
इस बीच पिछले 24 घंटों में सुवासरा एवं इछावर में छह सेंटीमीटर, भानपुरा एवं सोनकच्छ में पांच सेंमी, खंडवा, सारंगगढ़, नेपानगर एवं नसरुल्लागंज में चार सेंमी, मंडला, मुलताई, जावद, खकनार, नीमच, अाष्टा और शाजापुर में तीन सेंमी बारिश हुई। झाबुआ में कल देर रात अच्छी वर्षा हुई। सतना में आज सुबह लगभग दो सेंमी पानी गिरा।
अगले 24 घंटों में यहां हो सकती है बारिश…
अगले 24 घंटों में हाेशंगाबाद एवं रीवा संभाग, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में बारिश हो सकती है।