मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल का पूरक परीक्षा परिणाम गुस्र्वार को घोषित कर दिया। पूरक परीक्षा में कुल 3,04,108 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।इनमें से प्रथम श्रेणी में 7,479 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 94,300 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी में 59,963 परीक्षार्थी पास हुए। इस प्रकार कुल 2,75,184 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घ्ाोषित किया गया है। हाईस्कूल पूरक परीक्षा में कुल 58.77 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 1,13,444 परीक्षार्थी फेल हुए। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।