दिल्ली में तीन युवकों ने एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला. वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए. घर पहुंचकर पीड़िता ने आपबीती बताई. परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके की है. इस वारदात में शामिल एक आरोपी पीड़िता का दोस्त बताया जा रहा है. बीते मंगलवार, आरोपी दोस्त ने पीड़िता (15) को कहीं बाहर चलने के लिए कहा. आरोपी युवक के दो दोस्त भी घूमने के बहाने उनके साथ चल दिए. जिसके बाद आरोपियों ने मौका देखकर एक जगह पीड़िता के साथ गैंगरेप किया.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी पीड़िता को उसके घर के बाहर छोड़ कर फरार हो गए. पीड़िता ने घर पहुंचते ही सारी घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया. इस बात को सुनते ही पीड़िता के परिजन उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे.
पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी पीड़िता का दोस्त है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में छन्नू (20) नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि, 2 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.