एक नई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि सेक्स के दौरान अगर दिल का दौरा पड़ जाए तो पुरुषों के लिए मौत का खतरा चार गुना बढ़ जाता है और इसकी वजह यह है कि इस तरह की इमरजेंसी सिचुएशन में भी उनके नेकेड पार्टनर को मदद बुलाने में शर्मिंदगी महसूस होती है। शोधकर्ताओं ने पाया कि लवमेकिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने वाले 8 पीड़ित व्यक्तियों में से सिर्फ 1 व्यक्ति जीवित बच गया जबकि इनमें से आधे मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लगा।
पैरिस के यूरोपियन जॉर्ज्स पॉम्पिडो हॉस्पिटल के डॉ अरदलन शरीफजादेहगन ने इस रिसर्च के नतीजों को सबके सामने रखा। अपनी इस रिसर्च के दौरान डॉ अरदलन ने 3 हजार से भी ज्यादा लोगों के रिकॉर्ड की जांच की जिन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। इनमें से 246 लोग शारीरिक गतिविधियों में मशगूल थे जब उन्हें हार्ट अटैक आया जबकि 17 लोगों को सेक्स के दौरान अटैक आया।
1 मिनट की देर, मौत का खतरा 10% बढ़ा
शोधकर्ताओं ने कहा कि अगर लवमेकिंग के दौरान किसी को दिल का दौरा पड़ जाए तो उसकी मृत्यु की आशंका बढ़ जाती है क्योंकि उनके पार्टनर को इमरजेंसी सर्विसेज को बुलाने में काफी वक्त लग जाता है जिससे इलाज शुरू होने में देर हो जाती है और इस तरह की परिस्थिति में 1 मिनट की देरी भी मरीज के जीवित रहने की संभावना को 10 प्रतिशत कम कर देती है। डॉ अरदलन कहते हैं, ‘अगर सेक्स के दौरान किसी को दिल का दौरा पड़ जाए तो पार्टनर शॉक्ड हो जाता है और उसे समझ नहीं आता कि अब क्या करें और कैसे रिऐक्ट करें? पति-पत्नी दोनों निर्वस्त्र हैं, पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाने में भी उन्हें डर लगता है। ऐसी परिस्थिति में उन्हें बेहद शर्मिंदगी महसूस हो रही होती है जिस कारण मदद मिलने में देर हो जाती है।’
CPR देकर बचा सकते हैं जान
डॉ अरदलन आगे कहते हैं, ‘इस तरह की आपातकालीन परिस्थिति में अगर आप कमरे में अकेले नहीं है और कोई दूसरा व्यक्ति भी मौजूद है तो वह आपकी मदद कर सकता है, आपको सीपीआर देकर आपकी जान बचा सकता है। लेकिन कई बार कमरे में मौजूद शख्स सामने वाले व्यक्ति को इस तरह की इमरजेंसी में देखकर भी कुछ नहीं करता। उसे या तो पता ही नहीं होता कि पीड़ित व्यक्ति की मदद कैसी करनी है या फिर उन्हें डर लगता है कि कहीं वे उस व्यक्ति को चोट न पहुंचा दें।’
हार्ट पेशंट को सेक्स से दूर रहने की जरूरत नहीं
हृदय से जुड़ी बीमारियों की वजह से हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत हो जाती है। बावजूद इसके मेडिकल एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हार्ट पेशंट्स को सेक्स से परहेज करने की कोई जरूरत नहीं है। ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन का सुझाव है कि जिन लोगों को हार्ट अटैक आता है या जिनकी हार्ट सर्जरी हुई होती है उन्हें कुछ सप्ताह के अंदर ही सेक्शुअल ऐक्टिविटी शुरू कर देनी चाहिए। हालांकि इस तरह के लोगों को सेक्स से पहले बहुत ज्यादा ऐल्कॉहॉल का सेवन और खाना नहीं खाना चाहिए। साथ ही ऐसे लोगों की जगह उनके पार्टनर को लवमेकिंग के दौरान ऐक्टिव रोल निभाना चाहिए।