वर्जीनिया। आमतौर पर देखा जाता है अपने घर में छिपकली को देखकर बहुत से लोग डर जाते है। लेकिन आज आपको एक ऐसी छिपकली के बारे में बताने जा रहे है जिस देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। जी हां, इस छिपकली की लम्बाई चार फुट बताई जा रही है। यह घटना अमेरिका के वर्जीनिया की है। यहां एक शख्स को यह विशालकाय छिपकली दिखी। छिपकली देखते ही वह चिल्लाया और लोगों से मदद मांगी। फिर इस छिपकली की तस्वीर फेसबुक पर शेयर कर दी। इस तस्वीर को देखने के बाद कोई भी डर सकता है, जिसके साथ ऐसी घटना घटी उसके लिए कोई दु:स्वप्न से कम नहीं होगा।
मीडिया में चल खबरों के अनुसार, हेनरिको के रहने वाले जिम मिल्ने के डॉग बॉस्को ने अपने पीछे इस विशाल आकार की छिपकली को देखा। जिसके बाद इस घटना की सूचना हेनरिको पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहले पुलिस को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने घटनास्थल पर जाकर देखा तो पाया कि चार फुट की छिपकली वहां थी, जिसके बाद उस विचित्र छिपकली की दो तस्वीरें को उन्होंने शेयर किया।
बाद में पता चला कि यह विशाल छिपकली एक पालतू थी। हेनरिको पुलिस ने इसके बारे में लोगों को बताया कि इस छिपकली को वापस उसके मालिक को दे दिया गया है। छिपकली की तस्वीर 12 सितंबर को पोस्ट की गई थी, जिसके बाद से इस पर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ चुकी है।